तकलीफें और भी होंगी, मुश्किलें और भी होंगी,
दुःख और भी होंगे, मुसीबतें और भी होंगी,
हौंसला मत हारना, हिम्मत मत हारना,
तू कोशिशें कर, खुशियां और भी होंगी,
मेहनत करते रहना, मंज़िलें और भी हासिल होंगी,
तू सिर्फ हार से मत हारना सीख ले,
जीवन में ज़िन्दगी और भी होगी ....