Tuesday, 18 January 2022

हार से मत हारना

 तकलीफें और भी होंगी, मुश्किलें और भी होंगी,

दुःख और भी होंगे, मुसीबतें और भी होंगी,

हौंसला मत हारना, हिम्मत मत हारना,

तू कोशिशें कर, खुशियां और भी होंगी,

मेहनत करते रहना, मंज़िलें और भी हासिल होंगी,

तू सिर्फ हार से मत हारना सीख ले,

जीवन में ज़िन्दगी और भी होगी ....

अहसास

दर्द कुछ   अनजाना  सा था, अपना बनने लगा है, परायेपन का अंदाज़ा हो गया है शायद, दर्द को दर्द का अहसास हो गया है शायद, अपनाने की ज़िद्द पे कुछ अ...